सऊदी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में small pets को लेकर कर सकते हैं यात्रा
सऊदी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि यात्री अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अपने small pets को लेकर यात्रा कर सकते हैं। Transport General Authority के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। यह कहा गया है की छोटे पेट्स से किसी को किसी तरह की नुकसान की संभावना नहीं रहती है इसलिए इनके साथ यात्रा की जा सकती है।
लगाया जाएगा भारी जुर्माना
इसके अलावा सऊदी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर किसी के द्वारा किसी तरह के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 55 उल्लंघन पर आरोपी पर SR500 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसे प्रोडक्ट रखना जो unpleasant odour देत हैं या perishable foods रखना, प्रतिबंधित एरिया में सोना आदि पर आरोपी को जुर्माना चुकाना होगा।
किन ट्रांसपोर्ट पर लागू होगा यह नियम?
बताया गया है यह नियम buses, trains, metro और ships पर लागू होगी। इस बात का ध्यान रखना हुआ कि जो भी प्रोडक्ट प्रतिबंधित है उन्हें लेकर यात्रा नहीं करना है। यात्रियों को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह उन सामानों को लेकर यात्रा न करें जो प्रतिबंधित हैं।