हज की कीमतों में दर्ज की जाएगी कमी
कुवैत में हज यात्रा को लेकर एक नई जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि आने वाले दिनों में हज की कीमतों में काफी कमी दर्ज की जाएगी। Ahmed Al Duwaihi, Head of the Hajj Caravans Union ने कहा है कि आने वाले दिनों में हज कोस्ट में कमी दर्ज की जाएगी। सऊदी के द्वारा उठाए गए कदम के कारण कीमतों में हुई है कमी।
इस बात की जानकारी दी गई है कि आने वाले दिनों में हज कीमतों में कमी आयेगी। दरअसल, सऊदी में early registration initiative की शुरुवात की गई है जिसकी मदद से हज सर्विस प्रोवाइडर को तैयारी का पर्याप्त समय मिल जाता है।
2024 Hajj season के लिए शुरू किया गया पंजीकरण
बताते चलें कि 2024 Hajj season के दौरान Ministry of Endowments and Islamic Affairs platform के जरिए पंजीकरण की शुरवात की जाएगी। पंजीकरण के लिए December 13 तक का समय दिया गया है। इसकी मदद से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान हो गई है और होटल समेत सभी तरह की सुविधाओं को प्रदान किया जायेगा।