एयरलाइन की टिकट बुकिंग के दौरान मिलेगा यह VISA
सऊदी में अभी फिलहाल ही Transit Visa की सेवा शुरू की गई है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है और साथ ही कई समस्याओं का समाधान भी हो जायेगा। Ministry of Foreign Affairs के मुताबिक यह वीजा जिसके पास होगा वह सऊदी में चार दिन के लिए रुक सकते हैं। यह वीजा जिनके भी पास होगा वह आसानी से सऊदी में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। यहां तक की उमराह भी कर सकते हैं और मदीना के Prophet’s Mosque में भी जा सकते हैं।
इस VISA के लिए नहीं लिया जाता है कोई शुल्क
बताते चलें कि यह वीजा निशुल्क मिलता है इसके लिए कोई अलग से शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं होती है। यह वीजा तभी लिया जा सकता है जब यात्री टिकट बुक कर रहा हो। मंत्रालय ने Saudi national airlines समेत संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर इस वीजा को शुरू किया है और उन्हें सहूलियत दी जा रही है।
Transit Visa holders के लिए नई सेवा
इसी बीच इस वीजा से संबंधित एक तरह की जानकारी सामने आ रही है जिसके अनुसार Transit Visa holders को सऊदी इस चार दिन की विजिट के दौरान कार ड्राइव करने की अनुमति देने वाला है। पब्लिक सिक्योरिटी के बयान के अनुसार कार रेंटल कम्पनियों को इस बात की इजाजत दी जा सकती है।
इसके लिए यात्री आंतरिक मंत्रालय के ‘Absher Business’ electronic platform पर पूरा कर सकते हैं। इस वीजा के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
https://gulfhindi.com/saudi-transit-visa-introdused/