एक नजर पूरी खबर
- Vande Bharat Mission का 46वां AI-1910 पहुंचा भारत
- जेद्दाह से पुणे में हुई भारतीयों की वापसी
- 126 लोगों की हुई वतन वापसी
वंदे मातरम मिशन के तहत खाड़ी देशों से भारत लौट रही प्रवासियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में AI-1910 की आज भारत वापसी हुई है। बता दे यह विमान जेद्दा (JED), सऊदी अरब से प्रस्थान कर Mangaluru पहुंचा है।
46th @airindiain Spl flt from Jeddah under #VandeBharatMission, AI-1910 departed for Mangaluru today at 0045 hrs with 126 nationals onboard. We thank Saudi Govt and all Indian authorities for their support and cooperation.@DrSJaishankar @HardeepSPuri @MOS_MEA @MEAIndia pic.twitter.com/P3QiV0DJvw
— India in Jeddah (@CGIJeddah) August 1, 2020
गौरतलब है कि #VandeBharatMission के तहत AI-1910 जेद्दा से Mangaluru के लिए कल रवाना हुआ था। इसके बाद यह आज जेद्दाह से सुबह 00.45 बजे भारत में लैंड हुआ। बता दे इसमें 126 नागरिकों के साथ बच्चे भी शामिल थे।
भारत पहुंचे सभी यात्रियों ने इस मिशन के लिए सऊदी सरकार और सभी भारतीय अधिकारियों का धन्यवाद किया। साथ ही यात्रियों ने समर्थन और सहयोग के लिए दिल से शुक्रिया भी अदा किया।GulfHindi.com