सऊदी अरब के द्वारा प्रतिबंधित फ्लाइट सेवाओं को दोबारा से शुरू करने के लिए आज फिर सऊदी अरब की आधिकारिक बैठक होनी है. आज बैठक के बाद यह साफ हो पाएगा कि सऊदी अरब 31 दिसंबर के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आगमन के लिए हरी झंडी देता है या फिर प्रतिबंध को फिर नए समय अंतराल के लिए बढ़ाता है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सऊदी अरब कोरोनावायरस के ऊपर लगाए हुए अंतरराष्ट्रीय यातायात प्रतिबंध की वजह के बाद लगातार आंतरिक स्थिति में सुधार हुआ है और वायरस के मामले कम हुए हैं अतः उम्मीद की जा रही हैं कि सऊदी अरब अपने ऊपर लगे हुए प्रतिबंधों को और आगे बढ़ा सकता है.
पिछले आधिकारिक घोषणा में 31 दिसंबर तक प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी और उसने यह भी बातें कही गई थी कि अगर कोई बदलाव होना है तो उसे 30 दिन पहले कम से कम सूचित किया जाएगा आता आज पूरे प्रवासियों की नजर सऊदी अरब के फ्लाइट अपडेट पर लगी हुई है.
एक अनुमान के अनुसार कम से कम भारत से 4,50,000 प्रवासियों के वापस आने की तैयारी है जो किसी न किसी तरीके से सऊदी अरब में कार्यरत हैं.GulfHindi.com