सऊदी अरब में प्रवासी कामगारों के ऊपर इंस्पेक्शन कैंपेन चलाए गए हैं जिसके बाद अभी तक जानकारी मिलने के अनुसार रियाद में केवल 21 प्रवासी कामगारों को गिरफ्तार किया गया है.
यह सारे प्रवासी कामगार बिना किसी इंश्योरेंस के थे और यह सऊदी अरब में काम कर रहे थे. सऊदी अरब में काम करने हेतु व्यक्तिगत इंश्योरेंस होना अनिवार्य है और इसके बिना कार्य करने पर वर्क परमिट रद्द करने के साथ-साथ सऊदी अरब से बाहर Deport करने का भी प्रावधान है.
लगभग 40 लोगों की टीम ने सऊदी अरब के रियाद क्षेत्र में कई अलग जगह जाकर इंस्पेक्शन किए जिसके उपरांत इन लोगों को पकड़ा जा सका है और इन सबके ऊपर सऊदी अरब के विधि सम्मत अनुसार कार्यवाही कर इन्हें वापस Deport कर दिया जाएगा.
सऊदी अरब की ताजा तरीन खबरें और सटीक जानकारी के लिए आप हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जहां पर हम खबरें सबसे पहले लाते हैं.
GulfHindi.com