तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है
सऊदी में ग्रैंड मस्जिद में हज और उमराह के दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाता है। दोनों पवित्र मस्जिद के General Presidency for the Affairs ने एक बार फिर से लोगों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाया है।
दरअसल, disabled और बुजुर्ग महिलाओं के लिए मक्का के ग्रैंड मस्जिद में स्पेशल व्यवस्था की गई है। इन लोगों के लिए कुछ प्रेयर इलाकों को निर्धारित किया गया है। इन लोगों को प्रेयर के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सही व्यवस्था की गई है।
उमराह अच्छी तरह, बिना किसी व्यवधान के कर पाएं इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है
Assistant Agency for Women’s Social, Voluntary and Humanitarian Services इस बाबत काम कर रही है कि प्रेयर इलाकों में महिला यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सभी कैटेगरी की महिलाओं को दी जा रही है सुविधा।
मस्जिद में महिलाओं एंट्री और एक्जिट के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। अक्सर एंट्री और एक्सिट के समय भीड़भाड़ ही जाती है जिसमें लोगों को परेशान भी होना पड़ सकता है।