Saudia ने तीन साप्ताहिक फ्लाइट के संचालक की घोषणा की है। एयरलाइन के द्वारा कहा गया है की बाली के लिए 3 साप्ताहिक विमानों की सेवा शुरू की जाएगी। यात्रियों के लिए विमानों का संचालन शुरू कर दिया गया है ताकि उन्हें आवागमन के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।
जेद्दा से 31 मार्च से शुरू कर दिया गया है संचालन
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जेद्दा के King Abdulaziz International Airport से 31 मार्च से विमानों की सेवा शुरू कर दी गई है। यात्रियों के लिए Boeing B787 Dreamliner का संचालन किया जा रहा है। फरवरी में ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि 11 नए स्थानों के लिए विमानों के संचालन की शुरुआत की जाएगी। इसमें Vienna, Venice, और Larnaca, Athens, Heraklion, Nice, Malaga, और El-Alamein को शामिल किया गया है।
अभी फिलहाल यात्रियों के लिए 147 aircraft की सुविधा प्रदान की जा रही है। Saudia अभी फिलहाल 118 new planes को जोड़ने की बात कह रहा है। इससे देश की Air Connectivity Program को जोड़ने का मौका मिल रहा है।