संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूएई में किसी छात्र को एजुकेशनल संस्थान या पैरेंट्स के द्वारा स्पॉन्सर किया जा सकता है। इसके अलावा छात्र खुद को भी 5 से 10 साल के लिए स्पॉन्सर कर सकते हैं। जरूरी दस्तावेज के साथ इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
कितने दिन के लिए जारी किया जाता है Student Visa?
बताते चलें कि यह स्टूडेंट वीजा छात्रों को एक साल के लिए जारी किया जाता है। लेकिन आगे अगर वह अपना पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो इस वीजा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। वहीं यूएई यूनिवर्सिटी के छात्रों को 10 साल की वैधता वाला Golden visa भी मिल सकता है। कुछ चुनिंदा शर्तों को पूरा करके आसानी से वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है।
Visa आवेदन के लिए किन कागजात की होती है जरूरत?
बताते चलें कि इस वीजा आवेदन के लिए व्हाइट बैकग्राउंड के साथ पर्सनल फोटो होना चाहिए। उनके पास संबंधित अधिकारियों के द्वारा मान्यता प्राप्त Medical Fit certificate होना चाहिए। Emirates ID Application के साथ Medical Insurance भी होना चाहिए। Entry Permit भी होना चाहिए। इसके लिए एप्लीकेशन शुल्क Dh100 तय किया गया है।