बैंकों के द्वारा ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सुविधा दी जाती है जिसकी मदद से उन्हें अधिकतम ब्याज दरों का लाभ मिल पाता है। लेकिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि स्पेशल फिक्स डिपाजिट का टेन्योर लिमिटेड समय के लिए रहता है जिसके बाद इसमें निवेश की अनुमति नहीं होती है। यही कारण है कि SBI की लोकप्रिय स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम Amrit Kalash में अब ग्राहक 1 अप्रैल 2025 से निवेश नहीं कर सकेंगे। इसमें सामान्य निवेशकों के लिए 7.10% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60% प्रति वर्ष का रिटर्न मिल रहा था।
SBI अमृत वृष्टि FD योजना में अभी भी कर सकते हैं निवेश
बताते चलें कि SBI अमृत वृष्टि FD योजना में ग्राहक अभी भी निवेश कर सकते हैं। इसकी अवधि 444 दिन की है। इसमें सामान्य निवेशकों के लिए 7.25% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% प्रति वर्ष का रिटर्न दिया जा रहा है।
सीनियर सिटीजन के लिए भी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सुविधा दी जाती है। SBI पैट्रन विशेष FD योजना जो कि सुपर सीनियर्स के लिए है इसमें 80 वर्ष या उससे अधिक के नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक दरों से 0.10% अधिक ब्याज दिया जा रहा है। SBI वीकेयर FD योजना भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जिसकी अवधि 5 से 10 वर्ष तक है जिसमें 7.50% प्रति वर्ष का ब्याह मिल रहा है।