छुट्टी मांगना और छुट्टी ना मिलना यह किस स्तर तक जा सकता है इसका शायद आपने अभी तक सटीक अंदाजा नहीं लगाया होगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक मैनेजर को अपने गार्ड को छुट्टी ना देना इस प्रकार नागवार गुजरा कि गार्डनर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया.
बिहार के मुंगेर जिले के हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर.
भारतीय स्टेट बैंक में काम करने वाले मैनेजर मोहम्मद ओवेस बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। वह अपने बैंक में सामान्य दिन के जैसे ही पहुंचे लेकिन देहरादून के निवासी दीपक छेत्री ने उनसे अपने छुट्टी की दरख्वास्त लगाई जिसे मैनेजर साहब ने दरकिनार कर दिया।
गुस्साए गार्ड ने मैनेजर को लगाया आग।
गार्ड के तौर पर नौकरी कर रहे देहरादून निवासी दीपक छेत्री ने गुस्से में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दिया। गार्ड ने या पूरा काम मैनेजर के कमरे में पहुंचकर अंजाम दिया। जिसके बाद वहां बैंक के भीतर हड़कंप मच गया।
हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करना पड़ा मैनेजर को।
सबसे पहले ग्राहक आगे आए और अपने अपने काम से बैंक के भीतर मौजूद उपभोक्ताओं ने मैनेजर को बचाया। इस स्थिति को नाजुक देखते हुए मैनेजर को प्राथमिक चिकित्सा के बाद हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर हल्द्वानी भेज दिया गया। आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है।