ठगी की घटनाओं में हो रही है बढ़ोतरी
बैंक सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे लोगों को सावधान रहना चाहिए। ऐसी कोई खबरें सामने आती है जिनमें छोटी सी लापरवाही के कारण लोगों की मेहनत की कमाई बर्बाद हो जाती है। बैंकों के द्वारा समय-समय पर लोगों के लिए अलर्ट जारी कर उन्हें आगाह किया जाता है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
एसबीआई ने जारी किया अलर्ट
एसबीआई के द्वारा एक अलर्ट मैसेज सभी ग्राहकों को भेजा गया है। इस मैसेज में लोगों को कहा गया है कि अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से फोन आता है तो सावधान रहें क्योंकि इससे आपके बैंक अकाउंट को खतरा हो सकता है।
इस मैसेज में यह बताया गया है कि अगर आपके पास किसी का कॉल आता है और वह आपको किसी नंबर के पहले *401# डायल करने के लिए कहता है तो ऐसा न करें क्योंकि ऐसा करते ही आपके फोन पर कॉल फारवार्डिंग शुरू हो जायेगी। आपकी सारी ओटीपी और जरूरी कॉल का इस्तेमाल कर आपके साथ ठगी हो सकती है।