दिल्ली में पार्ट टाईम जॉब के चक्कर में व्यक्ति ने गवां दिए 15 लाख रुपए
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि उनके साथ ठगी की घटना आसानी से की जा सकती है। तमाम तरह की चेतावनी के बावजूद भी ऐसी मामलों में बढ़ोतरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति के साथ करीब 15 लख रुपए की ठगी की गई है।
पीड़ित ने दर्ज कराई अपनी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया है कि पार्ट टाईम जॉब के लिए उनके पास एक कॉल आई थी। पीड़ित को बताया गया कि उन्हें कुछ वीडियो देखते होंगे, वीडियो देखने के बाद उसे लाइक करना होगा इसके बदले में प्रत्येक वीडियो पर ₹50 दिए जाएंगे।
इसके बाद पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप में एड किया गया। टेलीग्राम ग्रुप में उन्हें इन्वेस्टिंग का आइडिया दिया गया और फिर इन्वेस्टिंग के नाम पर उनसे 15.20 lakh रुपए ठग लिए गए।