स्पेशल FD स्कीम होते हैं लिमिटेड समय के लिए
बैंक के द्वारा स्पेशल FD स्कीम के जरिए ग्राहकों को अधिकतम ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। यह स्पेशल FD स्कीम केवल लिमिटेड समय के लिए ही लागू होते हैं। एसबीआई के द्वारा भी इसी तरह का स्पेशल स्कीम Amrit Kalash Deposit scheme है जिसमे ग्राहकों को 400 दिन के टेन्योर के लिए जमा करना होता है।
बताते चलें कि इस स्कीम को 15 फरवरी 2023 में शुरू किया गया था जिसका आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है। इसमें नॉन सीनियर सिटीजन को 7.10 % ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
क्या है SBI Amrit Kalash Deposit scheme?
एसबीआई बैंक के द्वारा शुरू किए गए एक स्पेशल फिक्स डिपाजिट स्कीम है जिसमें ग्राहकों को 400 दिन के लिए अपना रकम जमा करना होता है। इसपर आम जनता को 7.1 per cent ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.6 per cent ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसपर Premature और loan facility भी उपलब्ध है।
इन बैंकों का भी स्पेशल FD स्कीम हो रहा है कल समाप्त
Punjab & Sind Bank और HDFC Bank का भी स्पेशल FD स्कीम कल समाप्त हो रहा है। एचडीएफसी का Senior Citizen Care FD और Punjab & Sind Bank का PSB Fabulous 300 Days, PSB Fabulous Plus 601 Days, PSB e-Advantage Fixed Deposit, और PSB-Utkarsh 222 Days कल समाप्त हो रहा है।