दुबई पुलिस ने लॉरी वाहन चालकों के लिए सुरक्षा जागरूकता लेक्चर का आयोजन किया
ड्रग के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देने के लिए दुबई पुलिस ने लॉरी वाहन चालकों के लिए सुरक्षा जागरूकता लेक्चर का आयोजन किया। General Department for Anti-Narcotics ने लोगों को जागरूक किया।
प्राइवेट कंपनी की वाहन चालकों को जागरूक किया गया
इसके जरिए अधिकारियों और Al Maktoum International Airport के प्राइवेट कंपनी की वाहन चालकों को जागरूक किया गया। Federal Law No. 14 के आर्टिकल के बारे में भी जानकारी दी गई जिसके मुताबिक ड्रग के सेवन या किसी तरह से जुड़े होने पर सजा का प्रावधान है। बाकी लोगों को भी चेतावनी देने की अपील की गई है।