फिक्स डिपॉजिट में नहीं होती है जोखिम की संभावना
सीनियर सिटीजन को अपने पैसे फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना पसंद आता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं होता है। Fixed deposit को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है जिसमें जोखिम की संभावना नहीं होती है।
SBI, HDFC Bank, ICICI Bank, Union Bank of India, जैसे बैंकों ने 2 करोड़ से कम की जमा राशि पर फिक्स डिपॉजिट में बदलाव किया है। Bank senior citizen को जनरल ग्राहकों के मुकाबले अधिक ब्याज दरों का लाभ देते हैं।
SBI Amrit Kalash पर सीनियर सिटीजन को मिल रहा है अधिक ब्याज दर
Amrit Kalash नामक स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर बैंक ग्राहकों को 7.10 % के ब्याज दर का लाभ दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 7.60% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। ग्राहकों को इसमें 400 दिनों के लिए अपने पैसे जमा करने होते हैं। बैंक की वैधता 15-August-2023 तक है।
HDFC बैंक अलग अलग टेन्योर पर ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के जमा पर 3.5% से लेकर 7.75% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। 29 मई 2023 से यह रेट लागू हैं।
Union Bank of India अलग अलग टेन्योर पर ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के जमा पर 3.5% से लेकर 7.5% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। 23 मई 2023 से यह रेट लागू हैं।
Punjab National Bank 7 दिन से लेकर 10 साल के जमा पर 4% से लेकर 7.75% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। 1 जून 2023 से यह रेट लागू हैं।
Canara Bank 7 दिन से लेकर 10 साल के जमा पर 4% से लेकर 7.75% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। 4 अप्रैल 2023 से यह रेट लागू हैं।