कामगारों को नियोक्ताओं की तरफ से नियुक्त किया जाता है
SAUDI में अगर कोई कामगार काम करने के लिए जाता है तो उसे कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सऊदी में कामगारों को नियोक्ताओं की तरफ से नियुक्त किया जाता है। लेकिन ऐसे भी मामले सामने आते हैं जिनमें ऐसा देखा गया है कि कामगारों के द्वारा नियोक्ता के अलावा दूसरे काम किए जाते हैं।
नियोक्ता को छोड़कर अपने फायदे के लिए काम करने वाले कामगारों पर लगाया जाएगा जुर्माना
मंत्रालय ने उन कामगारों के खिलाफ अलर्ट जारी किया है जो नियोक्ता को छोड़कर अपने फायदे के लिए काम करने लगते हैं। ऐसे प्रवासी कामगारों के लिए दंड निर्धारित किया गया है।
उल्लंघन करने वालों की करें शिकायत
अधिकारियों ने यहां अपील की है कि रेजिडेंसी समेत बॉर्डर रेगुलेशन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मक्का और रियाद में 911 और बाकी इलाकों में 999 पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई है।
अपना फायदा कराने वाले कामगारों के खिलाफ कड़ी सजा तय
ध्यान रहे कि ऐसे कामगार जो अपने नियोक्ता को छोड़कर अपने लिए फायदे का कराने लगता है उसे 50,000 riyals तक का जुर्माना, 6 महीने तक की जेल और देश निकाला की सजा दी जाएगी।