हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा रेपो रेट में बदलाव किया गया है। रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों के द्वारा भी फिक्स डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव शुरू कर दिया गया है। Shivalik Small Finance Bank (SFB) ने भी फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा कर दी है।

कब से लागू हो रहा है Shivalik Small Finance Bank का नया ब्याज दर?
बताते चलें कि बैंक का नया ब्याज दर 18 फरवरी 2025 से लागू होने वाला है। जनरल ग्राहकों को बैंक अब 3.50% से लेकर 8.55% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 4% से लेकर 9.05% ब्याज दर दे रहा है। दरअसल बैंक ने रेपो रेट में कटौती के बाद अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों को घटा दिया है। बैंक ने 25 basis points की कटौती कर दी है।
बैंक ने 12 महीने 1 दिन से लेकर 18 महीने के कम फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 9.30% से घटाकर 9.05% कर दिया है। वहीं इसी टेन्योर पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर को 8.80% से घटाकर 8.55% कर दिया है। अब बैंक 15 दिन से लेकर 29 दिन के टेन्योर पर 3.75% ब्याज दर, 30 से लेकर 90 दिन के टेन्योर पर 4.25% और 91 दिन से लेकर 180 दिन के टेन्योर पर 4.75% ब्याज दर मिल रहा है।




