नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अलग अलग स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है जिसकी मदद से उन्हें नौकरी प्रदान किया जा रहा है। बिहार में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा रोजगार लेने के आयोजन की घोषणा की गई है। इस जॉब कैंप का आयोजन बलिया प्रखंड मुख्यालय में किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार यहां पहुंचकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किस दिन किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन?
बताते चलें कि युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा। युवाओं की नियुक्ति सुपरवाइजर, सुरक्षा जवान और हाउसकीपिंग स्टाफ के पदों पर की जाएगी। सुपरवाइजर के पदों पर 21 से 35 वर्ष के युवाओं की बहाली कराई जाएगी लेकिन ध्यान रहे कि उनकी योग्यता स्नातक पास होनी चाहिए।
सुरक्षा जवान की पदों पर भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है और उनकी आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का वेतन 17000 रुपये से लेकर 18000 रुपये तक होगा। चयनित उम्मीदवारों को देश के किसी भी कोने में नौकरी मिल सकती है। इस रोजगार कैंप में केवल पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं।