एनर्जी ड्रिंक को लेकर जारी किया गया बयान
सऊदी में अधिकारियों के द्वारा एनर्जी ड्रिंक को लेकर एक बयान जारी किया गया है। Saudi Food and Drug Authority (SFDA) ने इस बात की पुष्टि की है कि energy drinks और carbonated soft fizzy drinks में इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
अधिकारियों ने बताया है कि इस बात की जांच reliable international agencies के द्वारा की गई है।
आखिर क्यों हो रहा है नुकसान?
अधिकारियों का यह कहना है कि एनर्जी ड्रिंक के ज्यादा सेवन से और उसमें nutritional value कम होने के कारण नुकसान होता है।
यह बताया गया है कि Carbonated water में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ज्यादा होती है जिसकी वजह से ग्राहकों को बबली सेंसेशन मिलता है। नॉर्मली एनर्जी ड्रिंक पीने से किस तरह का नुकसान नहीं होता है लेकिन अगर एनर्जी ड्रिंक का सेवन अधिक मात्रा में किया जाए तो यह नुकसानदेह साबित हो सकता है।