भारतीय शेयर बाजार में पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक ने अपना लगातार जबरदस्त प्रदर्शन किया है. नए ग्रोथ के वजह से निवेशकों को लाखों करोड़ों रुपए का फायदा हुआ है. पंजाब एंड सिंध बैंक ने निवेशकों को 13 दिसंबर के कारोबार खत्म होते तब 9.95% तक का 1 दिन में उछाल दिया है.
इंडियन बैंक में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए कल महज 1 दिन में 9.26% का फायदा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया और यह स्टॉक ₹294, 25 पैसे पर बंद हुआ. आज 14 दिसंबर को अगर आप शेयर मार्केट में कुछ अच्छे स्टॉक की तलाश में है तो विशेषज्ञों के द्वारा सुझाए गए इन दोस्तों के ऊपर ध्यान लगा सकते हैं.
Vaishali Parekh, Vice President – Technical Research, Prabhudas Lilladher:
– Buy Naukri (Info Edge) at ₹4160 with a stoploss of ₹4100 for a target price of ₹4280
– Buy Bajaj Finance at ₹6620 with a stoploss of ₹6530 for a target price of ₹6800
इन सबके अलावा Paytm, HDFC, Vedanta, Adani Transmission, Tata Power आज चर्चा में बने रहेंगे. पेटीएम ने जहां बाय बैक को अप्रूवल लिया है वही वेदांता के साथ-साथ अदानी ट्रांसमिशन और टाटा पावर भी अपने सेक्टर में आज परिवर्तन ला सकते हैं.