रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लगाए गए यस बैंक पर प्रतिबंध के बाद से यस बैंक का शेयर लगातार तेजी से गिरते हुए पेनी स्टॉक के कैटेगरी में आ गया था. कई निवेशकों ने इसके बावजूद भी यस बैंक को और खरीदा और पुराने निवेशकों ने इसे होल्ड कर रखा था. विशेषज्ञों के अनुसार यह शेयर पेनी स्टॉक से दोबारा ऊपर जाने वाले कैटेगरी के लिए तैयार है.
यस बैंक ने 3 दिन में दीया 30% का रिटर्न.
बैंक ने पिछले लगातार तीन दिनों के ट्रेडिंग में 30% तक का रिटर्न अपने निवेशकों को लौट आया है और तेजी से ब्रोकरेज कंपनी के द्वारा यस बैंक के टारगेट और स्टॉपलॉस को अपडेट किया गया है.
मुनाफा के लिए कैसे करें यस बैंक में इन्वेस्ट.
IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता के अनुसार यस बैंक को आप अभी खरीद सकते हैं और आज के लिए ही आप ₹30 तक का टारगेट प्राइस रख सकते हैं. मौजूदा समय में यस बैंक का शेयर ₹24 के आसपास है. वही स्टॉपलॉस की बात किया जाए तो ₹16 का टर्निंग प्वाइंट रखा गया है अगर इससे नीचे जाता है तो आपको शेयर बेच देना चाहिए.