शेयर बाजार में जा रही उठापटक के बीच आज 13 फरवरी को बाजार फिर से यथावत समय पर खुलेगा. अनिश्चितताओं के बीच शेयर बाजार किस करवट बैठेगा उसमें कई राय हो सकती हैं. लेकिन आज के मार्केट में विशेषज्ञों के अनुसार Larsen & Toubro or LT, HDFC, SUMICHEM, IGL आज अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. ट्रेडिंग करते वक्त इनके टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस क्या रखें इसकी जानकारी विशेषज्ञों के द्वारा दी गई रिपोर्ट पर कुछ इस प्रकार हैं.
Sumeet Bagadia के अनुसार आज इन शेयर की खरीदारी कुछ इस प्रकार कर सकते हैं.
1] Larsen & Toubro or LT: Buy at CMP, target ₹2200 to ₹2225, stop loss ₹2125
2] HDFC Bank: Buy at CMP, target ₹1690 and ₹1710, stop loss ₹1625
Ganesh Dongre के अनुसार आज इन शेयर की खरीदारी इस प्रकार कर सकते हैं.
3] Sumitomo Chemical India or SUMICHEM: Buy at ₹450, target ₹475, stop loss ₹435
4] IGL: Buy at ₹442, target ₹470, stop loss ₹425
52 सप्ताह के निचले स्तर पर है यह शेयर.
- Adani Total Gas: ₹1258.25
- Adani Transmission: ₹1186.15
- Adani Green Energy: ₹723.9
- Tata Teleservices Maharash: ₹66.4
- Balaji Amines: ₹2169
यह सारे शहर शुक्रवार के दिन ट्रेडिंग बंद होने के साथ ही अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर थे. इनमें से प्रमुख शेयर हिंडनवर्ग रिपोर्ट के आने के बाद अदानी ग्रुप में काफी तेजी से गिरते हुए share हैं.