Skoda Kushaq Onyx Plus Edition: स्कोडा कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी Kushaq SUV गाड़ी का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन का नाम Onyx Plus एडिशन है और कंपनी की तरफ से इस एडिशन में गाड़ी में कॉस्मेटिक्स अपडेट ऑफर किए गए हैं।
Skoda Kushaq Onyx Plus Edition में मिलेंगे यह कॉस्मेटिक अपडेट
यह स्पेशल एडिशन Onyx ट्रीम पर बेस्ड होगा, एडीशनली 16 इंच के एलॉय व्हील ऑफर किए जाएंगे और क्रोम गार्निशिंग मिलेगी विंडो लाइन के लिए और इसके साथ ही फ्रंट ग्रील और टेलगेट में भी क्रोम की गार्निशिंग ऑफर की जाएगी और यह स्पेशल एडिशन कैंडी वाइट और कार्बन स्टील कलर में ऑफर किया जाएगा।
कीमत 11.59 लाख रुपए से शुरू होगी
स्कोडा कंपनी की इस गाड़ी पर एक्सचेंज बेनिफिट और स्पेशल कॉर्पोरेट ऑफर को भी ऑफर कर रही है कस्टमर के लिए और इस स्पेशल एडिशन की कीमत 11.59 लाख रुपए से शुरू होगी 1.0 TSI मैन्युअल पॉवरट्रेन के लिए और यह स्पेशल एडिशन लिमिटेड पीरियड के लिए ही अवेलेबल रहेगा।