पटना से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की जा चुकी है और साथ ही साथ आपको बताते चलें कि पटना से हावड़ा के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही दौड़ने वाली है. मौजूदा समय में पटना से रांची के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन में है.
पटना से दिल्ली के लिए दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोनों राजधानी के बीच सबसे तेज रेल साधन होगी. क्योंकि पटना से दिल्ली का सफर कम से कम 8 से 9 घंटे का होगा ऐसी स्थिति में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के मन में कई प्रकार के संशय हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगेगा स्लीपर डब्बा.
भारतीय रेल मंत्रालय के तरफ से यह आदेश दिया जा चुका है कि वह सारी ट्रेनें जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर प्रयोग में लाई जा रही हैं अगर वह 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करती हैं तो उनमें स्लीपर डब्बे जरूर डाले जाएं.
इस नए आदेश के साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पटना दिल्ली रूट पर स्लीपर के साथ यात्रा की बातों को विराम मिल गया है. जल्द ही इस ट्रेन के घोषणा होने के साथ ही इस रूट पर स्लीपर के साथ-साथ चेयर कार इत्यादि के किराए भी घोषित कर दिए जाएंगे.