हादसे की चेतावनी
संयुक्त अरब अमीरात में हादसे की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने कहा है कि सभी को सावधान रहने की जरूरत है। बताया गया है कि Ras Al Khor Bridge के आगे SMBZ Rd पर हादसा हुआ है।
#TrafficUpdate | #Accident on SMBZ Rd. after Ras Al Khor Bridge, towards Sharjah. Please be extra cautious pic.twitter.com/coVAaD1ppF
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) March 23, 2022
Ras Al Khor Bridge के आगे SMBZ Rd पर हुआ हादसा
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि शारजाह की तरफ जाने वाले Ras Al Khor Bridge के आगे SMBZ Rd पर हादसा हुआ हादसा हुआ है। इस तरफ जाने वाले यात्रियों को चेतावनी दी गई है। पुलिस ने कहा है कि इधर का रास्ता लेने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए।
पुलिस अधिकारी चलाते हैं कई नियम
पुलिस के द्वारा समय-समय पर कई तरह की अभियान चलाए जाते हैं जिसके द्वारा वाहन चालकों को सावधान किया जाता है और उन्हें ऐसी तकनीक सिखाई जाती है जिससे हादसों की संभावना में कमी हो। इसके अलावा वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करें।
#TrafficUpdate | #Accident on SZR, DWTC Tunnel Entrance, coming from Garhoud Bridge. Please be extra cautious and take alternative ways
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) March 23, 2022