सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें संभलकर
साइबर अपराध के मामले हद से अधिक बढ़ चुके हैं। अपराधी मासूम लोगों को ठोकने के लिए तरह-तरह की पैंतरे अपना रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगर सोच समझकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया गया तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। मुंबई में एक महिला के साथ उसी तरह की घटना हुई है जिसमें लापरवाही के कारण अकाउंट से लाखों की रकम स्वाहा हो गई।
दरअसल, मुंबई में रहने वाली 51 वर्षीय महिला सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। महिला की इंस्टाग्राम पर Alex Lorenzo नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई और उससे अच्छी दोस्ती भी हो गई। हाल ही में वैलेंटाइन-डे की मौके पर उस व्यक्ति ने महिला को गिफ्ट देने का प्रस्ताव रखा। उसने कहा कि वह महिला को इस मौके पर तोहफा देना चाहता है।
इतने रुपए की ठगी
लेकिन इसके लिए महिला को पार्सल के बदले 750 यूरो यानी करीब 66,591 भारतीय रुपये जमा कराने होंगे। महिला ने ऐसा ही किया। इसके बाद 72 हजार रुपये और मांगे गए फिर मनी लांड्रिंग की कार्यवाही से बचने के लिए 2,65,000 रुपये मांगे गए। महिला से फिर से 98 हजार रुपये मांगा गया।
पुलिस में की शिकायत
इसके बाद लगातार पैसों की मांग होती रही और कहा गया कि अगर वह पैसे नहीं भेजेंगे तो उसकी वीडियो और फोटो वायरल कर दिए जाएंगे। महिला से 3.68 लाख रुपये का स्कैम किया गया। बाद में महिला ने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस में कर दी।
कैसे करें बचाव?
इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए अनजान लोगों से अपनी निजी जानकारी शेयर न करें। लोगों की मीठी बातों के न आएं। किसी तरह केलालच में फंसकर अपने पैसे न गवाएं।