सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें संभलकर
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सावधानी से रहना चाहिए। कई बार फर्जी खबरों का इस्तेमाल कर उनके साथ फ्रॉड किया जाता है। ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल अगर लापरवाही से किया जाता है तो आपको कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ता है।
हाल ही में एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2% सालाना ब्याज पर लोन दिया जा रहा है। ऐसे में लोन लेने की इच्छुक उम्मीदवारों के साथ ठगी की जा सकती है। उन्हें किसी भी तरह से नियमों का पालन कर अपने आप को सुरक्षित रखना चाहिए और किसी भी मुसीबत में नहीं फंसना चाहिए।
क्या है सच्चाई?
यह खबर पूरी तरह से फ्रॉड है। ऐसा कोई भी लोन नहीं प्रदान किया जा रहा है। PIBFactcheck ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। यह अपील की गई है कि फर्जी संदेशों को शेयर न करें। सोशल मीडिया पर आए किसी भी तरह के मैसेज का भरोसा न करें। हर मैसेज की सत्यता की जांच अवश्य करें।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1751142186962563209?t=0HzhiaYcmr28JHHklJ3r5w&s=08