सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी है जरूरी
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को हर समय सतर्क रहना चाहिए। अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो जरा सी लापरवाही भारी साबित हो सकती है। नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए। साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को फंसाने के लिए कई तरह के स्कैम किए जाते हैं और लालच दिया जाता है।
लालच देकर लोगों को फंसाने की कोशिश
नौकरी और किसी तरह के गिफ्ट ऑप्शन्स का लालच देकर लोगों को फंसाने का प्रचलन बढ़ रहा है। अगर कोई आपको लालच देकर फंसाने की कोशिश करता है तो सावधान रहने की जरूरत है।
हाल ही में एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है जिसमें website rashtriyavikasyojna.org के द्वारा नौकरी देने की बात कही जा रही है। नौकरी के बदले में कैंडिडेट से ₹1,675 की मांग की जा रही है।
क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। भारत सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। यह सब ठगने के तरीके हैं।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1759152822270951718?t=W6Ec5wDz2gJMUbUr4mpWCQ&s=08