एन नजर पूरी खबर
- सोशल मीडिया पर सऊदी को लेकर अफवाहों का बजार गर्म
- ग़ैर मुलकियों के वापस आने पर 3 साल की लगी रोक- अफवाह
- सऊदी एयरलाइन ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की
कोरनाकाल में भारी संख्या में लोग खाड़ी देशों में फंस गए है। ऐसे में लोग लगातार फ्लाइट्स को लेकर आ रही अपडेट्स को खंगाल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसे मौको का फायदा उठाकर कई शरारती तत्व इस अपने मनोरंजन और फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर छा गई थी कि सऊदी में रहने वाले लोग जो इन दिनों दूसरे देशों में फंस गए है वह अब आगामी तीन सालों तक साऊदी वापसी नहीं कर सकते हैं। इस खबर के बाद लोग काफी परेशान हो गए थे और लगातार दूतावास से संपर्क साधने और सवाल जवाब करने लगे थे। ऐसे में आइये हम आपकों बताते है कि आखिर इस खबर की सच्चाई क्या है।
गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर सऊदी कि फ्लाइट शुरू होने को लेकर काफी अफ़वाहों का दौर भी चल रहा है ख़ास तौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानो को लेकर रोज़ाना कोई नई ख़बर आती रहती है जिनमे से कुछ सिर्फ अफवाहें होती है। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर छुट्टी पर गए हुए प्रवासियों को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है कि अब दो-तीन साल तक उड़ाने नहीं उड़ेगी। इस पर सऊदी एयरलाइन्स समय समय पर अपडेट जारी करती रहती है।
इन अफवाहों में कहा गया कि अब साऊदी एयरलायन 3 महीने के लिए अपनी उड़ाने खोलने जा रही है और उसके बाद गैर मूलकियो पर 3 साल के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी । हालांकि जब एक शख़्स ने इस खबर पर ट्विटर पर सवाल पूछा कि क्या यह खबर सच है! तो सऊदी एयरलाइन्स ने इसका खंडन करते हुए साफ कह दिया कि यह मात्र एक अफवाह है और इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे। सरकार या एयरलाइन द्वारा हर आदेश आधिकारिक वेबसाइड पर ही सूचित किया जायेगा।GulfHindi.com