वीजा है जरूरी
अगर आप यूएई में यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो बिना वीजा के यह काम नहीं हो सकता है। आइए जानते हैं कि वीजा आवेदन की प्रक्रिया क्या होती है। आप आईसीपी वेबसाइट या स्मार्टफोन एप्लिकेशन ‘UAEICP’ के माध्यम से वीजा के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
इस दौरान आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है। अगर दुबई में वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (GDRFA) दुबई की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें। एयरलाइन की वेबसाइट या दुबईनाउ ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी :
प्रायोजित का फोटो
प्रायोजक की अमीरात आईडी
पारिवारिक वीज़ा
प्रायोजक और प्रायोजित की पासपोर्ट कॉपी
जन्म प्रमाण पत्र या विवाह प्रमाण पत्र
वहीं आप वीजा के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। टाइपिंग सेंटर, ट्रैवल एजेंसियां, आमेर केंद्र की मदद से वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UAE family visa : आवेदन की यह होगी प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट्स से लेकर शुल्क, सब जानकारी एक जगह https://gulfhindi.com/uae-family-visa-application-update/