बैंक के संचालन के लिए आरबीआई के द्वारा दिशा निर्देश दिए जाते हैं और अगर कोई बैंक इन दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाती है। शुक्रवार को आरबीआई के द्वारा साउथ इंडियन बैंक पर कुछ नियमों के उल्लंघन के आरोप में पेनाल्टी लगाई गई है।
South Indian Bank पर लगाई गई है लाखों की पेनाल्टी
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार South Indian Bank पर Rs 59.20 lakh की पेनाल्टी लगाई गई है। इस बैंक पर ‘interest rate on deposits’ और ‘customer service in banks’ के नियमों के उल्लंघन का आरोप है। बैंक ने minimum balance/average minimum balance को काटा था बिना ग्राहकों को बताए हुए।
सभी बैंक को आरबीआई के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी होता है। लेकिन इस बैंक पर इन नियमों के उल्लंघन का आरोप है जिसके बाद इस पर भारी जुर्माना लगाया गया है। बैंक अगर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो वह ग्राहकों के साथ ठगी करते हैं।