स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिल्ली से पुणे जा रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। स्प्राइट में करीब 150 यात्री सवार थे और उनका कहना है कि करीब 2 घंटे तक उन्हें विमान में ही बैठाया गया था और उनके लिए एयर कंडीशनिंग की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई थी।

2 घंटे तक फ्लाइट में ही बैठ रहे यात्री
इस मामले में यह जानकारी दी गई है की फ्लाइट संख्या SG -477 दिल्ली से शाम 3 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करने वाली थी और पुणे में शाम 5:35 पर लैंड करने वाली थी। यात्रियों को 3:00 बजे ही फ्लाइट में बैठा दिया गया था और इसके बाद वह काफी देर तक फ्लाइट नहीं बैठे रहें। उन्हें यह नहीं बताया गया कि फ्लाइट आखिर लेट क्यों हो रही है।
एक यात्री ने बताया कि लगातार केबिन क्रू मेंबर से यात्री पूछ रहे थे लेकिन उन्हें कुछ संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा था। यात्रियों ने बताया कि एयर कंडीशनिंग भी ठीक से काम नहीं कर रहा था और बुजुर्ग यात्रियों के हालात धीरे-धीरे खराब हो रही थी। करीब 5:30 में यात्रियों को यह कहते हुए उतार दिया गया कि विमान में तकनीकी खराबी है।




