विमान से टकराया पक्षी
रविवार को गगल एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की विमान से पक्षी टकराने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 11:00 बजे की है जो विमान एयरपोर्ट से 11 किलोमीटर दूर था तभी यह घटना घटी। इस बात का आभास होते ही विमान को तुरंत सुरक्षित तरीके से गगल एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई।
50 से अधिक लोग थे सवार
बताते चलें कि इस विमान में 50 से अधिक लोग सवार थे। जैसे ही यह पता चला कि विमान से पक्षी टकरा गया है तुरंत पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई। बताया गया है कि पक्षी टकराने के कारण उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण विमान वापस दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका। आसपास के इलाकों में मीट मुर्गा और कचरा फेंकने के कारण पंछियों की संख्या बढ़ जाती है और विमान से टकराने की घटनाएं सामने आती है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया
यात्रियों को दूसरी स्पाइस जेट की विमान से दिल्ली भेजा गया है। पक्षी टकराने के कारण यह विमान इन यात्रियों को नहीं ले जा सका। गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा है कि इस तरह की दुकानों और लोगों पर कार्यवाही की जरूरत है। कूड़ा कचरा में खाने-पीने की चीजें ढूंढते हुए अक्सर पंछी आते हैं और विमान से टकरा जाते हैं।