DGCA से लगने वला हैं SPICEJET को एक और झटका
स्पाइसजेट अपने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हुए कई पिछली घटनाओं के बाद से डीजीसीए के रडार पर हैं. अबे स्पाइसजेट को एक और झटका उसके द्वारा किए जा रहे विमान संचालन को लेकर है.
DGCA से रद्द करने की माँग
डीजीसीए से मांग की गई है कि वह विमानन कंपनी स्पाइसजेट को पट्टे पर दिए गए दो बी737 विमानों का पंजीकरण रद कर दे। स्पाइसजेट को विमान पट्टे पर देने वाली आयरिश कंपनी होरिजन एविएशन ने यह अनुरोध किया है। पिछले कुछ हफ्तों में यह तीसरी बार है जब पट्टे पर दिए गए विमानों का पंजीकरण रद करने का अनुरोध किया गया है। वर्तमान मामले में डीजीसीए को 25 अगस्त को पंजीकरण को रद करने का अनुरोध मिला है। भुगतान को लेकर बातचीत विफल होने के बाद आइडीईआरए के तहत आवेदन किया गया है।