भारतीय कामगार की मृत्यु
कुवैत में एक भारतीय कामगार की मृत्यु हो गई है। परिजनों को इस घटना की जानकारी शुक्रवार को मिली लेकिन उनकी मृत्यु दस दिन पहले ही हो चुकी है। पीड़ित सिद्धार्थनगर क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव का निवासी है।
ऊंट और बकरी चराने का काम दे दिया गया था
बताते चलें कि पीड़ित करीब दस महीने पहले काम की तलाश में कुवैत गए थे। एजेंट ने कहा था कि उन्हें चालाक का काम दिया जाएगा लेकिन उन्हें ऊंट और बकरी चराने का काम दे दिया गया था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पासपोर्ट जब्त कर परिजनों से बातचीत पर रोक लगा दी गई।
परिजनों ने जब एजेंट से बात की तो उसने कहा कि वह जेल में बंद हैं। छोड़ने के लिए 40 हजार रुपये देने होंगे। लेकिन इसी बीच उनके मौत की खबर आ गई। इस मामले में परिजनों से भारत सरकार से कार्यवाई की मांग की है।