गोपालगंज के राजा दल में मची भगदड़
बिहार के गोपालगंज जिले एवं राज्य के विख्यात राजा दल में भगदड के वजह से 5 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें पास में ही मौजूद जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की भगदड के बाद हज़ारो की संख्या में चप्पल जुते बिखरे पड़े थे, जिसे पंडाल समिति के सदस्यों में समेटकर बोरी में भरकर रखा, इस घटना के बाद अंबेडकर चौक से राजा दल की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया, एवं पंडाल में भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस दुर्घटना में दो महिला एवं एक पाँच साल के बच्चे की जान जाने की खबर है।
वजहों का नहीं हुआ अभी कोई खुलासा
हालांकि अभी तक भगदड के वजहों का पता नहीं चल सका है, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है की अत्यधिक भीड़ होने के वजह से कुछ रास्तों पर रोक लगाई जाने पर हुए झगड़े के वजह से भगदड मची है। लेकिन अभी तक राजा दल पूजा समिति या जिला प्रशासन की ओर से भगदड के वजह का खुलासा नहीं किया गया है।
हर साल आते है अन्य जिलो से भी दर्शक
यह घटना तब हुई जब हजारों की संख्या में लोग राजा दल पंडाल को घूमने आए थे, गोपालगंज जिले में सबसे अधिक भीड़ राजा दल के पास होता है, क्योंकि राजा दल का पंडाल सिर्फ गोपालगंज में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में अपने खूबसूरती को लेकर हर साल चर्चा में रहता है, इसी वजह से इसे देखने के लिए गोपालगंज के अलावा दूसरे जिलों एवं क्षेत्र से लोगो की भीड़ उमडती है।