महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अलग अलग स्कीम के द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ओडिशा में भी Subhadra Yojana की शुरुआत की गई है जिसकी मदद से महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है और उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है।
केवाईसी है जरूरी
इस बात की अपील की गई है कि चौथे चरण से पहले महिलाओं को Know Your Customer (KYC) updates को पूरा करना होगा। अलग अलग कारणों से करीब 17,000 beneficiaries को बाहर कर दिया गया था लेकिन अब इन सभी को इस योजना में जोड़ लिया गया है और इन्हें अपना पहला इंस्टॉलमेंट जनवरी के आखिरी सप्ताह में मिल जाएगा।
वहीं अभी फिलहाल इस योजना में 14 हजार महिलाएं ज्वाइन करेंगी। यह सुझाव दिया गया है कि ऐसी महिलाएं जिनकी फैमिली अच्छा इनकम कर रही है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं का केवाईसी अभी अपडेट नहीं हो पाया है। ऐसे में उन्हें यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर लेनी चाहिए। अभी 2 लाख महिलाओं ने KYC प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है।