भारतीय शेयर बाजार में आज का दिन कई निवेशकों के लिए कुबेर के खजाने की चाबी मिलने के जैसा रहा है. देखते ही देखते Suzlon, idea के शेयर ने आज अपने निवेशकों को इतना तगड़ा रिटर्न दिया है की मानव पैसे की आज झड़ी लग गई हो.

Suzlon किसी और आज 16 प्रतिशत तक गए ऊपर.

Suzlon के शेयर आज उछलकर 14.35 रुपए के ऊंचाई तक पहुंचे. निवेशकों को 16% तक का मुनाफा आज मिला है. सुजलॉन के शेयर रखने वाले लोगों को आज का यह उछाल किसी पारस के पत्थर के छूने जैसा ही महसूस हुआ है.

Suzlon Energy का शेयर ख़रीदे या बेच कर निकल जाये अभी. मात्र 1 महीने में पैसा हुआ डेढ़ गुना

Idea के शेयर को भी लगा जबरदस्त पंख.

आइडिया कंपनी के शेयर भी आज देखते ही देखते 10% तक उछल गए हैं. आइडिया का शेयर रखने वाले लोगों को बड़े अंतराल के बाद आज यह उछाल मिला है. खबर लिखे जाने तक आइडिया का शेयर आज 7.70 रुपए पर पहुंच चुका था और इसमें 9.22% का उछाल दर्ज किया गया था.

लंबे अंतराल के बाद आईडिया के शेयर में आए उछाल से निवेशकों के चेहरे खिल गए और इंट्राडे के साथ-साथ पहले से गिरे हुए दामों पर शेयर रखने वाले लोगों को बड़ा मुनाफा आज मिला है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.