भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को अब लगता है कि सरकार अपने अगले चुनाव से पहले खड़ा करके ही मानेगी. सबसे सस्ता स्टाइलिश और नेटवर्क बढ़िया रहने पर सबसे बढ़िया स्पीड इंटरनेट चलाने वाली कंपनी दुबारा से लोगों के लिए वापस आ रही है.
GulfHindi.com किस सूत्रों ने यह पुष्टि की है कि बीएसएनएल को 89000 करोड़ रुपए का वित्तीय पैकेज कैबिनेट की तरफ से अप्रूव किया गया है. इस पैकेज का इस्तेमाल बीएसएनएल के 4G सेवाएं और 5G सेवाएं चालू करने के लिए प्रयोग में लाई जाएंगे.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज देगी पूरी सपोर्ट
4G को इसी साल 3 से 4 महीने में देश भर में चालू करने के लिए बीएसएनएल का साथ टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज निभाएगी. वह सॉफ्टवेयर लेवल पर हर चीज मुहैया कराएगी जिसके वजह से आसानी से 4जी सेवाओं का संचालन बीएसएनएल देशभर में कर सकेगी.
5G चालू हो जाएगा 2023 में
इतना ही नहीं BSNL को 5G में भी इस इस बार चालू कर दिया जाएगा. डूब रही इस कंपनी को अब ऐसा लग रहा है कि सरकार ने कमर कस के बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है. आपको बताते चलें कि कंपनी ने पहले ही अपने अयोग्य एंपलाई को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है.
शुरू हो गया बीएसएनएल तो फिर प्राइवेट कंपनियों के बज जाएगी बैंड.
समय समय पर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा कई नए नियम जारी किए जाते हैं. हर समय प्राइवेट कंपनियों के द्वारा किसी न किसी प्रकार से टैरिफ बढ़ाया जाता है तो कभी उसी टैरिफ में वैलिडिटी कम कर दिया जाता है जिसके वजह से ग्राहकों को काफी परेशानी आती है. सरकारी कंपनी होने की वजह से बीएसएनएल के साथ ऐसी संभावना है ना के बराबर होंगी जिसके वजह से ग्राहकों को बढ़िया और किफायती सेवा मिल सकेगा.