Suzlon Energy के शेयर ने लोगों के बीच बढ़िया मुनाफा देने जैसा बज क्रिएट किया है. कभी ₹400 तक का आंकड़ा छूने वाली यह कंपनी महज ₹2.48 के मूल्य तक गिर चुकी थी. अब इस कंपनी में लगातार पिछले कुछ समय से बढ़िया मोमेंटम आया है जिसके वजह से लगातार कंपनी के शेयर के दाम बढ़े हैं.
महज 1 महीने में डेढ़ गुना किया पैसा.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने महज एक महीने में लगभग 47.44% का रिटर्न मुहैया कराया है. निवेशकों के पैसे लगभग इससे डेढ़ गुने हो चुके हैं. 1 महीने पहले इस के शेयर की कीमत 8.55 रुपए थी जो कि आज के तारीख में 12.55 रुपए है.
कंपनी को मिला आर्डर और गुड न्यूज़.
कंपनी को लगातार पिछले कुछ महीनों से अच्छे ऑर्डर मिले हैं जिसके वजह से निवेशकों का रुख इस कंपनी के और दोबारा से बड़ा हुआ है. अब कंपनी ने अपने खर्चों को कम किया है और इसके वजह से कंपनी की प्रॉफिट बढ़ी है।
अभी भी दिक्कत है विशेषज्ञों के अनुसार
विशेषज्ञ कहते हैं कि भले ही कंपनी को अच्छे आर्डर मिले हो लेकिन इस आर्डर को पूरा करने के लिए कंपनी को अब भी बड़ा लोन लेना होगा जो कि भविष्य में इसके शेयर को दोबारा से प्रभावित कर सकता है। हालांकि विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि कंपनी ने अपने मौजूदा कर्ज को भी काफी तेजी से कम करने का कार्य किया है।
क्या खरीदना है फायदे का सौदा
विशेषज्ञों के अनुसार लंबे समय के लिए इस कंपनी पर दांव खेला जा सकता है। भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में जिस तरीके से रिन्यूएबल एनर्जी के तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है वैसे समय में सुजलॉन एनर्जी जैसी कंपनियों को अच्छा खासा काम मिल सकता है और इसका असर सीधा निवेशकों के ऊपर पड़ेगा।
विशेषज्ञ कहते हैं कि लंबे समय में अगर आप इन्वेस्टमेंट में विश्वास रखते हैं तो इस शेयर को खरीद सकते हैं हालांकि अगर आप मध्यम रिस्क वाले व्यक्ति हैं तो अपनी प्रॉफिट बुकिंग भी कर सकते हैं। आप इन सारे इन्वेस्टमेंट राय को सीधे तौर पर बाजार से खरीदारी करने का टिप्स न समझे इसे आप अपने खरीदारी से पहले किए जाने वाले रिसर्च का हिस्सा बनाएं और खरीदारी अपने विवेक तथा अपने वित्तीय सलाहकार के अनुसार करें।