Suzlon के शेयर फिर से अपनी दैनिक पॉजिटिव गति में आना शुरू कर चुके हैं. आज 27 जून को भी बाजार खुलने के बाद सुजलॉन के शेयर ने 14.40 रुपए का आंकड़ा छुआ और खबर लिखे जाने तक 14.15₹ पर ट्रेड कर रहा था. यह शेयर कंपनी के सुधार रहे स्थिति के बाद से लगातार निवेशकों के बीच बना हुआ है.
वैशाली पारेख ने इस सप्ताह सुजलॉन के शेयर में अच्छी तेजी का आशा जताया है.
सुजलॉन के शेयर में अगर आप भी रुचि रख रहे हैं तो विशेषज्ञ वैशाली पारेख ने अपने रिसर्च के आधार पर कहा है कि या शेयर आने वाले सप्ताह में आसानी से ₹17 के टारगेट को छू सकता है वही निवेशकों को इस में निवेश करने से पहले अपने शेयर का स्टॉपलॉस ₹13 जरूर रखना चाहिए.
कई विशेषज्ञ दे चुके हैं ₹19 से लेकर ₹30 तक का टारगेट.
सुजलॉन कंपनी के सुधर रहे हालात के बाद इस कंपनी के शेयर लगातार तेजी से ऊपर भागे हैं. इस बीच कई विशेषज्ञों ने इसे खरीदने के लिए सलाह दिया है जिसमें मध्यम समय के लिए ₹19 का टारगेट और थोड़े लंबे समय के लिए ₹30 तक का टारगेट सुजलॉन एनर्जी के लिए जारी किया गया है.
निवेश करने से पहले ध्यान रखें.
अलग अलग अलग अलग हो सकते हैं, इन राय को हम आप तक पहुंचाते हैं लेकिन फिर भी सलाह जरूर देते हैं कि निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क जरूर करें. खरीदारी के लिए हमारे आर्टिकल को डायरेक्ट ना समझें.