शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जो लगातार मल्टीबैगर के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. सुजलॉन एनर्जी के शेयर जहां एक तरफ भरपूर चर्चा में थे वहीं दूसरी तरफ पावर सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियों ने भी जबरदस्त रास्ता अपने लिए तैयार किया है.

Suzlon Energy बना चुका है 52 सप्ताह का ऑल टाइम हाई.

आज कुछ दिन पहले ही सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने ₹27 का आंकड़ा छुआ और 52 सप्ताह का all-time हाई रिकॉर्ड बनाया लेकिन उसके बाद अब तक शेयर ₹3 लुढ़क चुका है और आज खबर लिखे जाने तक शेयर ₹24 के भाव पर ट्रेडिंग कर रहा था.

RPOWER मल्टीबैगर के राह पर.

जब तक निवेशक सुजलॉन एनर्जी के शेयर के बीच चर्चा कर रहे थे तब तक रिलायंस की कंपनी RPOWER ने भी अपने निवेशकों को भरपूर रिटर्न दिया है. को बात की जाए तो रिलायंस पावर के शेयर की कीमत महज ₹9 थी और आज 8 सितंबर की बात की जाए तो इसकी कीमत 21.45 रुपए है.

महज 6 महीने से भी कम समय में कंपनी ने अपने निवेशकों के पैसे को दोगुना से ज्यादा किया है. आज भी इस शेयर में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है और खबर लिखे जाने तक 1.65% की बढ़त रिलायंस पावर ने हासिल की थी.

कंपनी एनालिसिस करने वाली टीम (moneyworks4me) ने रिलायंस पावर को अभी भी ओवरवैल्यूड बताया है. कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल और अन्य जानकारियों को जरूर हासिल करें. यह लेख केवल शेयर के प्रदर्शन को लेकर था और किसी भी प्रकार से खरीदारी का सलाह नहीं दे रहा है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.