Vande Metro Train Bhagalpur Patna Deoghar: भारतीय रेलवे बोर्ड ने बिहार के दो प्रमुख शहर पटना और भागलपुर को अब वंदे मेट्रो का स्वागत दिया है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का छोटा स्वरूप अब वंदे मेट्रो बन कर रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगा. रेलवे की तरफ से शुरू किए जाने वाले इस परिचालन से भागलपुर और पटना समेत देवघर तथा गया के लोगों को जबरदस्त फायदा होगा.

वंदे मेट्रो ट्रेन.

यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के तौर पर ही बढ़िया रफ्तार में दौड़ेगा लेकिन इसमें केवल एयर कंडीशन चेयर कार और सामान्य चेयर कार होगा. यह कम दूरी के लिए परिचालित की जाएगी. इसका किराया भी पैसेंजर ट्रेन के जैसे ही सस्ता होगा लेकिन चुकी यह एक सुपरफास्ट जनरल मेट्रो ट्रेन होगी अतः इसका किराया तुलनात्मक रूप से ज्यादा होगा लेकिन अन्य रेलगाड़ियों के रिजर्वेशन के मुकाबले सस्ता होगा.

भागलपुर से दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन.

रेलवे बोर्ड भागलपुर से देवघर रूट पर वंदे मेट्रो ट्रेन का परिचालन जल्द ही शुरू कर सकता है. वही इसके शुरू हो जाने के कारण भागलपुर और देवघर के बीच की दूरी महज 1 घंटे 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी.

भागलपुर और देवघर के बीच कम्युनिकेशन सुविधाओं को इसलिए भी बढ़ाया जा रहा है क्योंकि देवघर के पास एम्स और एयरपोर्ट दोनों आ चुका है और कम्युनिकेशन सुविधाओं के बढ़ने के वजह से इन दोनों शहरों के लिए या एयरपोर्ट और एम्स काम कर सकेगा और लोड शेयरिंग कर सकेगा.

वंदे मेट्रो ट्रेन का परिचालन और भी कई कंदूरी शहर जैसे कि पटना और गया इत्यादि के लिए भी प्रस्तावित है जिसे जल्द ही रेलवे ट्रैक पर उतारा जा सकता है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.