प्रयटन विभाग ने प्रयटकों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है
भारत में जारी आंकड़ों के अनुसार मामलों में काफी कमी आई है। भारत के सभी राज्यों में पाबंदी घटनी शुरू हो गई है। कई दिनों से बंद प्रयटन विभाग ने आगंतुकों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है।
कोरोना की दूसरी लहर के कारण लगभग दो महीने से बंद स्मारकों को खोलने का निर्णय लिया गया है। Minister of State for Culture and Tourism Prahlad Singh Patel ने इस बाबत अनुमति दे दी है।
16 जून यानि कि आज से केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित स्मारकों को खोला जा रहा है
बता दें कि Archaeological Survey of India (ASI) ने बताया कि 16 जून यानि कि आज से केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित स्मारकों को खोला जा रहा है। आगंतुकों को प्रवेश टिकट ऑनलाइन बुक करने की अनुमति दी गई है और ताजमहल के अंदर एक बार में केवल 650 की अनुमति है।
ध्यान रखें कि इस दौरान ऑफलाइन बुकिंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।