Tata chemicals dividend। शेयर बाजार में शेयर के बढ़ोतरी के साथ ही निवेशकों के पैसे बढ़ते हैं लेकिन शेयर बाजार में निवेश कर चुके निवेशक आसानी से कंपनी के द्वारा चुकाए जाने वाले डिविडेंड से पैसे कमाते रहते हैं. कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने निवेशकों को अपनी कमाई से डिविडेंड चुकाती हैं।
शेयर बाजार में भारत के सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से टाटा का नाम सबसे सम्मान के साथ दिया जाता है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल ने अपने निवेशकों को चौथे क्वार्टर के फाइनेंसियल रिजल्ट के उपरांत डिविडेंड घोषित कर दिया है.
175% का मिलेगा डिविडेंड.
टाटा कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 17.50 रुपए का डिविडेंड रिकमेंड किया है. मौजूदा समय में टाटा केमिकल के शेयर की बात करें तो कल 4 मई को बाजार बंद होने तक इस शेयर की कीमत ₹980 थी. टाटा केमिकल के शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर ₹773 है वही 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1215 रुपए हैं.
क्या खरीदना चाहिए टाटा केमिकल का शेयर ?
टाटा केमिकल कंपनी कई सेक्टर के लिए बेस कंपनी के तौर पर काम करती है और केमिकल तैयार करती है जिसका इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी पर होता है. भारत में बढ़ रहे गारमेंट उद्योग से लेकर अन्य उद्योगों के वजह से इस कंपनी के डिमांड पर अच्छा खासा असर पड़ेगा और लंबे समय बड़ा ग्रोथ देखने को मिल सकता है. अगर आप लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस शेयर को चुन सकते हैं.