ठंड के दिनों में महिलाओं को कपड़े धोने में परेशानियां और बढ़ जाती हैं और ऐसी स्थिति में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरी सामान वाशिंग मशीन लगता है. नए जमाने के साथ-साथ सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन आप लोगों के पहली पसंद से हट रहा है लेकिन फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की कीमत आम लोगों की जेब में नहीं हो पाती हैं.
टाटा ग्रुप ने हमेशा भारतीय आम लोगों के समस्याओं को पहले रखा है इसका साफ उदाहरण टाटा के तरफ से लांच किए गए TATA नैनो था लेकिन लोगों ने सस्ते कार समझ कर इसे बहुत ज्यादा तरजीह नहीं दिया लेकिन इसके बनाने के पीछे खुद रतन टाटा ने आम लोगों के समस्याओं को खत्म करने के लिए पेश किया था.
टाटा ग्रुप ने अब होम अप्लायंसेज में अपने ब्रांड Voltas मैं सबके बजट में फिट होने वाला फुल ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन लाया है.
मात्र 13994 रुपए के कीमत पर 6.5 किलो कैपेसिटी वाला फुल ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन TATA CROMA ने आम लोगों के लिए लाया है. यह टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन एक बार कपड़े डालने के बाद बिना किसी मैनुअल एक्शन के खुद-ब-खुद धोकर और सुखाकर अलार्म बजाएगा. जिस सुविधा से ठंडी में कपड़े धोने और आसान हो जाएंगे. लोगो के बजट को ध्यान में रखते हुए 5 STAR electricity consumption वाला डिज़ाइन लाया गया हैं जिस से इस्तेमाल करने पर बिजली की खपत कम हो.
और सस्ते में मिल जाएगा टाटा की वेबसाइट पर.
TATA CROMA पर फेडरल बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने से 10% और अधिकतम ₹1000 रुपए के डिस्काउंट के वजह से यह वॉशिंग मशीन महज आप 12994 रुपए में ले सकते हैं.