TATA: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है, सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही यह बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला, शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान यह चलकर 548.80 पर पहुंच गया इस लेवल पर पहुंचकर टाटा मोटर चौक ने बीते 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है।
TATA ग्रुप के इस शेयर ने इन्वेस्टर को करीब 77 फ़ीसदी का रिटर्न दिया
इससे पहले साल टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर ने इस स्तर को साल 2016-17 में छुआ था, 1.97 लाख करोड रुपए मार्केट कैप वाली यह कंपनी अपने इन्वेस्टर को खूब मुनाफा करा रही है, बीते 5 सालों में इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर को करीब 77 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं 1 महीने में टाटा के इस शेयर की कीमत में 10% का उछाल आया है।
TATA Motors का इतिहास
टाटा मोटर्स लिमिटेड, इंडियन मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव फैक्चरिंग कंपनी है, जिसका हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है और यह कंपनी टाटा ग्रुप का हिस्सा है और टाटा मोटर्स पैसेंजर कार, ट्रक, कोच, वैन और बसों को मैन्युफैक्चर करता है और यह कंपनी टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी यानी टेल्को (TELCO) के नाम से भी जानी जाती है, जो कि 1945 में लोकोमोटिव मनुफैचरेर के तौर पर बनी थी।