भारतीय कामगारों के लिए अब सऊदी में नौकरी के लिए देना होगा टेस्ट
सऊदी में काम करने के इच्छुक भारतीय कामगारों के लिए अब सऊदी में नौकरी मिलना मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय कामगारों के लिए skill verification exam अनिवार्य कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कामगारों की क्वालिटी को बेहतर किया जा सके।
कई प्रोफेशन में Skill Verification Program (SVP) test किया गया अनिवार्य
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी ने कई प्रोफेशन में Skill Verification Program (SVP) test को अनिवार्य कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्दी दूसरे प्रोफेशन में भी SVP टेस्ट को अनिवार्य कर दिया जाएगा।
अभी फिलहाल यह नियम केवल निम्नलिखित प्रोफेशन के लिए लागू किया गया है।
- Plumbing
- Pipe fitting
- Building Electrician
- Automotive Electrician
- Welding
- Flame Cutting
- Underwater Welder
- Electrical Equipment Assembler
- Electrical Transformer Assembler
- Drilling Rig Electrician
- Electrical Panel Assembler
- Electrical Equipment Maintenance Worker
- Electric Cable Connectors
- Electrical Power Line Worker
- Electronic Switch Board Assembler
- Blacksmith
- Cooling Equipment Assembler
- Heating, Ventilation and Air Conditioning (HVAC) Mechanics
भारत में सऊदी दूतावास ने रिक्रूटमेंट एजेंसियों को दी जानकारी
भारत में सऊदी दूतावास ने रिक्रूटमेंट एजेंसियों को इस बात की जानकारी दे दी है। इसमें कहा गया है कि कामगारों का स्किल वेरिफिकेशन टेस्ट के बाद ही नियुक्ति किया जायेगा।