Tata group stocks: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को टाटा ग्रुप (Tata Group) की तीन कंपनियों के शेयरों ने 52 हफ्ते के हाई को टच किया। ये तीन शेयर- इंडियन होटल्स कंपनी, टाटा पावर और टाटा कम्युनिकेशंस हैं।
टाटा समूह के इन तीन शेयरों में से इंडियन होटल्स कंपनी और टाटा कम्युनिकेशंस ऐसे 2 शेयर हैं, जो दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rekha jhunjhunwala porfolio stock) में शामिल हैं। इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला के पास 3,00,16,965 शेयर या 2.11 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि टाटा कम्युनिकेशंस में रेखा झुनझुनवाला के पास 52,34,687 शेयर या 1.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
1. इंडियन होटल्स कंपनी
रेखा झुनझुनवाला समर्थित इस कंपनी के शेयरों में जनवरी के आखिरी हफ्ते से तेजी का रुख बना हुआ है। 27 जनवरी 2023 को ₹286.45 के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद इंडियन होटल्स का शेयर मूल्य अब ₹436.45 प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। रेखा झुनझुनवाला समर्थित टाटा समूह के इस शेयर ने YTD आधार पर शेयरधारकों को 35 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।
2. टाटा कम्युनिकेशंस
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर ₹1908 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जो इसका ऑल टाइम हाई है। टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर अक्टूबर 2022 से तेजी के रुझान में हैं। इन दस महीनों में रेखा झुनझुनवाला का यह स्टॉक लगभग ₹1115 से बढ़कर ₹1908 के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके मौजूदा शेयरधारकों को 70 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है।
3. टाटा पावर
गुरुवार को टाटा पावर के शेयर की कीमत इंट्राडे में ₹263.25 प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत के बाद टाटा समूह का यह स्टॉक लगभग ₹185 से बढ़कर ₹263 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। YTD आधार पर यह शेयर 25 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है।